Diwali 2019 : दीवाली की रात क्यों बनाया जाता है काजल, वजह है बेहद खास | Boldsky

2019-10-26 178

Diwali Different people have different beliefs about Diwali. Some people make kajal on Diwali. For this, the lamp is lit overnight. Kajal is made from the blackness that is collected when lighting a lamp. This kajal is applied in the eyes of everyone in the elderly.

नरक चतुर्दशी के अगले दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है. दीयों से घरों को रौशन किया जाता है. मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों में रंगोली बनाईं जाती हैं. दिवाली को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं. कुछ लोग दिवाली के दिन काजल बनाते हैं. इसके लिए रातभर दीया जलाया जाता है. दीए की ज्योत जलने पर जो कालापन इकठ्ठा होता है, उससे काजल बनाया जाता है. इस काजल को घर के बुजुर्ग सभी लोगों की आंखों में लगाते हैं.

#Diwali2019 #Diwalikajal #ritual

Videos similaires